शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 72,752 करोड़ रुपये घटा

Samachar Jagat | Sunday, 06 Nov 2016 11:59:52 AM
The market capitalization of the top eight companies deduct Rs 72,752

मुंबई। बीते सप्ताह बीएसई के सेंसेक्स में 656 अंक की गिरावट के बीच बाजार की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूँजीकरण (एमकैप) 72,751.59 करोड़ रुपये घट गया। 

लिवाली बढऩे से बीते सप्ताह काली मिर्च और जीरा कीमतों में तेजी

तेल एवं गैस खनन कंपनी ओएनजीसी ने सर्वाधिक 15,613.77 करोड़ रुपये तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने 15,455.37 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया। सप्ताहांत पर इनका बाजार पूँजीकरण सप्ताहांत पर क्रमश: 2,30,698.79 करोड़ रुपये तथा 3,26,205.83 करोड़ रुपये रहा। इनके अलावा टीसीएस, स्टेट बैंक (एसबीआई), इंफोसिस, कोल इंडिया (सीआईएल), एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी का एमकैप भी कम हो गया। वहीं, आईटीसी तथा भहदुस्तान यूनिलिवर (एचयूएल) का बाजार पूँजीकरण बढ़ा है।

टीसीएस का बाजार पूँजीकरण 13,625.51 करोड़ रुपये, एसबीआई का 11,644.17 करोड़ रुपये तथा इंफोसिस का 6,121.36 करोड़ रुपये घटकर सप्ताहांत पर क्रमश: 4,59,129.41 करोड़ रुपये, 1,88,519.04 करोड़ रुपये तथा 2,22,987.39 करोड़ रुपये पर रहा। सीआईएल ने 5,621.56 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक ने 3,544.36 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी ने 1,125.49 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया तथा इनका बाजार पूँजीकरण क्रमश: 1,99,281.30 करोड़ रुपये, 3,17,052.75 करोड़ रुपये और 2,18,747.29 करोड़ रुपये रहा।

आईटीसी का बाजार पूँजीकरण 8,020.12 करोड़ रुपये बढक़र 3,01,786 करोड़ रुपये पर तथा एचयूएल का 1,991.14 करोड़ रुपये बढक़र 1,83,400.64 करोड़ रुपये पर रहा।

राजस्थान में मजदूरों को मिल सकती है 1,000 पेंशन, बनेगा देश का पहला स्टेट!

नुकसान के बावजूद एमकैप में टीसीएस ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी, सीआईएल, एसबीआई तथा एचयूएल का स्थान है।    -एजेंसी
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.