मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने के लिए ईजीएम बुलाए टाटा पावर : टाटा संस

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 09:49:25 PM
Tata Sons asks Tata Power to convene EGM for Cyrus Mistry's removal

नई दिल्ली। टाटा समूह की प्रमुख अंशधारक कंपनी टाटा संस अब समूह की कंपनी टाटा पावर के निदेशक पद से साइरस मिस्त्री को हटाना चाहती है।

टाटा संस ने टाटा पावर की असाधारण आम बैठक ईजीएम बुलाने की मांग की है ताकि मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाए।

टाटा पावर ने बीएसई को यह जानकारी दी है। इसके अनुसार कंपनी में 31.05 प्रतिशत अंशधारिता रखने वाली प्रवर्तक टाटा संस ने टाटा संस को निदेशक पद से हटाने के प्रस्ताव पर विचार हेतु ईजीएम बुलाने की मांग की है।’ हालांकि इसमें यह नहीं बताया है कि बैठक कब होगी।

उल्लेखनीय है कि टाटा संस ने साइरस मिस्त्री को हटा दिया है लेकिन वे समूह की कुछ प्रमुख कंपनियों में बने हुए हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.