टाटा मोटर्स की बिक्री 21 फीसदी बढी

Samachar Jagat | Tuesday, 01 Nov 2016 09:47:51 PM
Tata Motors sales grew 21 per cent

नई दिल्ली।  देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के यात्री और व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढक़र 52, 813 पर पहुँच गई। पिछले साल अक्टूबर में यह आँकड़ा 43,486 वाहन रहा था।

घरेलू बाजार में कंपनी के वाणिज्यिक और पैसेंजर वाहनों की बिक्री 46,480 इकाई रही ,जो पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 19 फीसदी अधिक है। चालू वित्त वर्ष में निर्यात सहित कंपनी की कुल बिक्री 3,11,629 है, जो गत वित्त वर्ष के 2,86,048 वाहन से नौ प्रतिशत अधिक है। 

आलोच्य माह में कंपनी के पैंसेजर वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में 16,311 इकाई रही जो गत साल के समान माह के 12,747 वाहनों के आंकड़े से 28 प्रतिशित अधिक है। हाल ही में लांच की गई टियेगो की मजबूत माँग से इस साल अक्टूबर में हुई पैसेंजर वाहनों की बिक्री गत चार साल में सबसे अधिक हुई है। 

इस अवधि में घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ। अक्टूबर 2015 मुकाबले आलोच्य माह में इनकी बिक्री बढक़र 30,169 वाहन हो गयी। इस दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 21 प्रतिशत तथा मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ गयी है।

कमर्शियल वाहनों की बढ़ती मांग के दम पर आलोच्य माह में कंपनी का निर्यात 39 प्रतिशत बढक़र 6,333 वाहन दर्ज किया गया। गत साल के समान महीने में यह 4,569 रहा था। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.