इंदौर में त्योहारी लिवाली से नारियल महंगा, शक्कर और खोपरा बूरा में ग्राहकी

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 03:40:44 AM
Subscription in coconut expensive, sugar and khapra buura from festive season in Indore

इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में त्योहारी लिवाली से नारियल आज महंगा बिका। इसकी विभिन्न किस्में 25 से 50 रुपये तक उंची बोली गईं। 

खोपरा गोला तथा खोपरा बूरा दिसावरी मजबूती तथा लिवाली बढ़त से सुधार लिए रहा। शक्कर में लिवाली बनी रही। हल्दी और अन्य किराना जिन्सों में कामकाज सामान्य बना रहा। भाव शक्कर 4020 से 4040 रुपये प्रति क्विंटल। 

नारियल 1575 से 1600 रुपये, प्रति 120 नग, 1650 से 1675 रुपये प्रति 160 नग, 1700 से 1750 रुपयेप्रति 200 नग, 1700 से 1750 रुपये प्रति 250 नग खोपरा गोला 88 से 98 रुपये प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2450 से 3750 रुपये प्रति 15 किलोग्राम। 

हल्दी सांगली 128 से 129, लोकल 90 से 100, पिसी 150 से 180 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना हल्का 6500 से 6600 रुपये मीडियम 6700 से 6800 रुपये, बेस्ट 6850 से 7000 रुपये, ग्लास 7100 से 7700 रुपये प्रति क्विंटल। -(एजेंसी)
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.