रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी ने छुए जादुई आंकड़े

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Apr 2017 03:43:01 PM
Stock market Sensex Nifty touched record highs on magical figures and all time high level

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में जारी तेजी ने रुख बनाए रखा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स ऑल टाइम हाईलेवल को पार करते हुए 30,071.61 का जादुई आंकड़ा छूने में कामयाब हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी रिकॉर्ड ऊंचाईयों को छूते हुए ऑल टाइम हाईलेवल 9,343.15 का आंकड़ा पार कर लिया। बाजार में तेजी के कारण बढ़ती मुनाफवसूली से भी कारोबार में तेजी दिखाई दी। कारोबार के अंत में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 190.11 अंक चढक़र 30,133.35 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 45.25 अंक चढक़र 9,351.85 के स्तर पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों तथा घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारण के बल पर बीएसई का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में ही नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया।  सेंसेक्स 86.96 अंक की बढ़त के साथ 30030.20 अंक पर खुला और 30071.61 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के दौरान का सूचकांक का पिछला उच्चतम स्तर 30024 अंक रहा था जो इसने चार मार्च 2015 को हासिल किया था। इसके अलावा इसी महीने के पहले सप्ताह में भी यह तीस हजार के पास पहुंचा था। 

निफ्टी भी 29.60 अंक चढक़र 9336.20 अंक पर खुला और 9343.15 अंक पर पहुंच गया। दोनों सूचकांकों की अधिकतर कंपनियों में तेजी रही। सेंसेक्स में विप्रो के शेयर सर्वाधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त में रहे। जबकि सिप्ला में 0.75 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.