सोनालिका ट्रैक्टर का निर्यात अक्टूबर में 70 प्रतिशत बढ़ा

Samachar Jagat | Thursday, 03 Nov 2016 04:39:29 AM
Sonalika tractors exports rises 70 percent in October

नई दिल्ली। सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के ट्रैक्टर का निर्यात कारोबार अक्टूबर महीने में पिछले साल के मुकाबले 70 प्रतिशत बढक़र 1,248 इकाई पर पहुंच गया। पिछले साल अक्टूबर में उसने 735 ट्रैक्टर का निर्यात किया था।

कंपनी के निर्यात विभाग ने चालू वित्त वर्ष के सात महीनों के दौरान कुल मिलाकर ट्रैक्टर निर्यात में 20 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है। अप्रैल से अक्टूबर 2016 की अवधि में कंपनी ने विभिन्न देशों को 7,056 ट्रैक्टर का निर्यात किया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 5,939 ट्रैक्टर का निर्यात हुआ था।

सोनालिका आईटीएल के प्रबंध निदेशक दीपक मित्तल ने कंपनी के इस प्रदर्शन पर कहा, ‘‘अक्टूबर माह में पिछले साल के मुकाबले निर्यात में 70 प्रतिशत वृद्धि हासिल करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। इस बार हमने दुनिया के कई विकसित बाजारों में सफलतापूर्वक निर्यात बढ़ाया है। आने वाले समय में हमारा निर्यात कारोबार और तेजी से बढ़ेगा।’’

सोनालिका आईटीएल ट्रैक्टर निर्माण में नई प्रौद्योगिकी को इस्तेमाल में लाने वाली अग्रणी कंपनी रही है। उसके ट्रैक्टर अमेरिका और यूरोपीय बाजारों के उत्सर्जन मानकों पर पूरी तरह खरे उतरते हैं। उसके सोलिस 20एचपी और सोलिस 26एचपी ट्रेक्टर यूरोपीय बाजारों में काफी सफल रहे हैं। सोनालिका ने अधिक शक्ति वाले 110एचपी और 120एचपी के ट्रेक्टर वैश्विक ग्राहकों के समक्ष सबसे पहले पेश किए हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.