सेंसेक्स रिकार्ड 476 अंक उछला, निफ्टी 9000 हजार ऊपर बंद

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Mar 2017 04:56:46 PM
share market close all time high level Sensex recovers 476 points Nifty closes above 9000 thousand

मुंबई। उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत का असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला। होली की छुट्टियों के बाद खुले शेयर बाजार में सुबह से ही रिकॉड तेजी देखने को मिली। कारोबार में दिन भर तेजी बनाए रखी। अंत में बंबई शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 496.40 अंक उछलकर 29,442.63 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 152.45 अंक चढक़र 9,087 अंक के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए बंद हुआ।

शेयर बाजार में सुबह से ही तेजी ने अपना रूख दिखा दयिा था जब बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 491 अंकों की बढ़त के साथ 29437.23 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 615.70 अंक चढकऱ 29561.93 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 1.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 484.35 अंक उपर 29430.58 अंक पर था। 

सबसे ज्यादा करीब पांच प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में दर्ज की गई। एलएनटी और एचडीएफसी में भी तीन फीसदी की तेजी रही। बीएसई के समूहों में सीजी, रिएलीटी, फायनान्स और बैकिंग समूह दो फीसदी से ज्यादा चढ़ी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.10 अंक की बढृत में 9091.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9122.75 अंक तक चढऩे के बाद यह गत वर्ष की तुलना में 1.63 प्रतिशत यानी 145.70 अंक उपर 9080.25 अंक पर रहा।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.