लगातार तीसरे दिन भी उछाल पर रहा शेयर बाजार , 11 नवंबर के बाद दोनों सूचकांक पहुंचे उच्चतम स्तर पर

Samachar Jagat | Tuesday, 29 Nov 2016 05:13:15 PM
share market

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच ऑटो और दूरसंचार समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर लगातार घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा। बीएसई का सेंसेक्स 43.84 अंक की तेजी से 26,394.01 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.25 अंक मजबूत होकर 8,142.15 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 11 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। 

निवेशकों में यह धारणा मजबूत हुई है कि नोटबंदी का असर जल्द ही खत्म हो जाएगा। इस धारणा का भी सकारात्मक प्रभाव आज सेंसेक्स पर पड़ा। सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल बैंकिग समूह में आज भी गिरावट का रुख रहा। 

रिजर्व बैंक द्वारा 16 सितंबर से 11 नवंबर के बीच बैंकों के पास बढ़ी पूँजी पर नकद आरक्षि अनुपात (सीआरआर) बढ़ाकर शत-प्रतिशत कर देने से बैंकिंग क्षेत्र पर दबाव बना हुआ है। 

ऑटो और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर सेंसेक्स 58.45 अंक की मजबूती के साथ 26,408.62 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 26,587.07 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 

हालांकि, कारोबार के अंतिम चरण में बैकिंग क्षेत्र में हुई बिकवाली के दबाव में यह 26,354.66 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढक़ गया। लेकिन, बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 0.17 फीसदी यानी 43.84 अंक की मजबूती के साथ 26,394.01 अंक पर बंद होने में सफल हुआ। 

निफ्टी में भी सेंसेक्स की तरह ही उतार-चढ़ाव देखा गया। यह 4.65 अंंक की मामूली तेजी के साथ खुला लेकिन जोरदार लिवाली के दम पर यह 8,197.35 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बैकिंग तथा स्वास्थ्य समूहों में हुई बिकाली के दबाव से यह टूटकर 8,128.70 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया। हालांकि कारोबार के अंतिम घंटे में 0.19 फीसदी यानी 15.25 अंक की तेजी के साथ 8,142.15 अंक पर बंद हुआ।

छोटी तथा मंझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत यानी 65.57 अंक की तेजी के साथ 12,301.29 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत यानी 66.89 अंक की मजबूती के साथ 12,173.66 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,797 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,578 में वृद्धि तथा 1,023 में गिरावट रही जबकि 199 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान के निक्की 0.27 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगशैंग में 0.41 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.01 फीसदी तथा चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.19 प्रतिशत की तेजी देखी गई। यूरोप में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.25 प्रतिशत लुढक़ गया।

बीएसई के 20 में से 11 समूहों में तेजी रही। सबसे ज्यादा 2.20 प्रतिशत की तेजी ऑटो समूह में रही। इसके साथ ही टेलीकॉम समूह में 2.04 प्रतिशत, सीडीजीएस में 1.71 प्रतिशत, सीडी में 0.93 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल्स में 0.58 प्रतिशत, एनर्जी में 0.30 प्रतिशत, सीडी में 0.26 प्रतिशत, रिएल्टी में 0.26 प्रतिशत, बेसिक मैटेरियल्स में 0.19 प्रतिशत, वित्त में 0.19 प्रतिशत तथा यूटिलिटीज में 0.12 प्रतिशत की तेजी रही। 

गिरावट में रहने वाले नौ समूहों में सबसे अधिक नुकसान आईटी समूह को हुआ। इसके बाद एफएमसीजी में 0.47 प्रतिशत, बैंकेक्स में 0.39 प्रतिशत, हेल्थकेयर तथा धातु में 0.17 प्रतिशत, टेक में 0.08 प्रतिशत, पावर में 0.06 प्रतिशत और पीएसयू में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही। 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में 18 के शेयरों में उछाल देखा गया जबकि शेष 12 में गिरावट रही। सबसे अधिक 3.96 प्रतिशत के उछाल के साथ मारुति के शेयर 5090.85 रूपए प्रति शेयर बिके। इसके साथ ही एशियन पेंट््स के शेयर 2.17 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.11 प्रतिशत, गेल 2.07 प्रतिशत, हीरो मोटो कॉर्प 2.05 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.88 प्रतिशत, अदानी पोटर्स 1.51 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.23 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.10 प्रतिशत, रिलायंस 0.95 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.92 प्रतिशत, ल्यूपिन 0.82 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.66 प्रतिशत, विप्रो 0.61 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.48 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज 0.47 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.25 प्रतिशत और आईसीआईआई बैंक 0.16 प्रतिशत की तेजी में रहे। 

गिरावट में रहने वाली कंपनियों में सबसे अधिक 1.59 प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक के शेयरों में रही। इसके साथ ही सन फार्मा के शेयर 1.05 प्रतिशत, आईटीसी के 0.99 प्रतिशत, टीसीएस के 0.83 प्रतिशत, इंफोसिस के 0.71 प्रतिशत, एनटीपीसी के 0.70 प्रतिशत, पावर ग्रिड के 0.55 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक के 0.53 प्रतिशत, सिप्ला के 0.39 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनीलीवर के 0.39 प्रतिशत, एसबबीआई के 0.26 प्रतिशत तथा एल एंड टी के 0.12 प्रतिशत लुढक़ गए।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.