ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर 31 दिसंबर तक नहीं लगेगा सेवा कर

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 05:11:11 AM
Service tax waived for online train ticket booking till Dec 31

नई दिल्ली। आईआरसीटी वेबसाइट के जरिए ट्रेन टिकट की आनलाइन बुकिंग कल से सस्ती होगी। सरकार ने नोटबंदी के मद्देनजर नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए सेवा कर से छूट देने का फैसला किया है। यह छूट दिसंबर तक रहेगी।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग पर सेवा कर नहीं लगेगा।

आईआरसीटीसी के जरिए टिकटों की बुकिंग पर ‘स्लीपर क्लास’ के लिए 40 रुपए तथा ‘एसी क्लास’ के लिए 40 रुपए लगता है।

आनलाइन बुकिंग के जरिए नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के इरादे से सेवा कर से छूट दी गई है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.