बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 89 अंक की तेजी, निफ्टी 9100 के पार

Samachar Jagat | Friday, 24 Mar 2017 03:59:51 PM
Sensex rises 89 points, Nifty crosses 9100

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90 अंक की तेजी के साथ 29421 के स्तर पर और निफ्टी 21 अंक की तेजी के साथ 9108 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप चौथाई फीसद और स्मॉलकैप 0.33 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ।

बैंकों के स्टॉक्स में शुक्रवार को 7 प्रतिशत तक बढ़त देखने को मिली। वित्त मंत्री ने बैंकों को आश्वासन दिया है कि डूबे हुए कर्ज पर जल्द ही कोई समाधान निकाला जाएगा। सरकार की तरफ से मिले आश्वासन की वजह से बैंकों के स्टॉक्स में तेजी रही है। सरकारी बैंकों का इंडेक्स करीब 3.31 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.09 प्रतिशत बढक़र बंद हुआ।  सरकारी बैंकों में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 7.30 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। वहीं बैंक ऑफ इंडिया में 5.10 प्रतिशत, सिंडिकेट बैंक में 4.21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज। प्राइवेट बैंकों के इंडेक्स में 0.97 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। प्राइवेट बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक में 3.22 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई। करूर वैश्य बैंक में 2.14 फीसदी और फेडरल बैंक में 1.64 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।

इससे पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिले-जुले कारोबार के बीच घरेलू मार्केट की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 18 अंक की बढ़त के साथ 29,351 अंक पर जबकि निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 9100 के पार 9,104 अंक पर खुला। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई।

डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 65.48 के स्तर पर खुला। गुरुवार को रुपए 4 पैसे की मजबूती के साथ 65.40 के स्तर पर खुला था, लेकिन कारोबार के अंत में 8 पैसे गिरकर 65.52 के स्तर पर बंद हुआ था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहली हेल्थकेयर बिल पर वोटिंग में देरी से गुरुवार को अमेरिकी बाजार फिसलकर बंद हुए। डाओ जोंस 5 अंक गिरकर 20656 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 2 अंक लुढक़कर 2346 पर और नैस्डेक 4 अंक की गिरावट के साथ 5818 अंक पर बंद हुआ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.