शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 97 अंक टूटा

Samachar Jagat | Monday, 27 Mar 2017 10:40:01 AM
Sensex rises 77 points on first day of week Nifty opens at 9000

मुंबई।  बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में करीब 97 अंक की गिरावट के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,100 अंक के नीचे आ गया। एशियाई के अन्य बाजारों में कमजोर रूख के बीच घरेलू बाजार में हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 96.80 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,324.60 अंक पर खुला। धातु, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों तथा वाहन क्षेत्र की अगुवाई में यह गिरावट आई। इससे पहले, पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स करीब 254 अंक मजबूत हुआ था।

एनएसई निफ्टी भी 33.15 अंक या 0.36 प्रतिशत टूटकर 9,100 अंक के नीचे 9,074.85 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य संबंधी विधेयक को पारित नहीं करवा पाने के कारण एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रूख से भी बाजार पर असर पड़ा। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग तथ जापान के निक्की में गिरावट दर्ज की गयी। हालांकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.16 प्रतिशत की तेजी रही।

जबकि कारोबार के अंतिम दिन यानि शुक्रवार को  बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 89 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी आज 9,100 अंक से उपर निकल गया। हालांकि, पिछले तीन सप्ताह में सेंसेक्स में पहली बार साप्ताहिक आधार पर नुकसान हुआ। सेंसेक्स में 227.59 अंक या 0.76 प्रतिशत तथा निफ्टी में 52.05 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट रही।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बैंकों के फंसे कर्ज की समस्या का समाधान जल्द तलाशने का आश्वासन दिया है। इसके बाद आज बैंक शेयरों में तेजी रही।बैंक ऑफ इंडिया 5.02 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा 4.26 प्रतिशत, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 3.29 प्रतिशत, पीएनबी 4.05 प्रतिशत तथा स्टेट बैंक का शेयर मूल्य 2.81 प्रतिशत चढ़ गया। निजी क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में भी तेजी रही। आईसीआईसीआई बैक 2.90 प्रतिशत तथा एक्सिस बैंक का शेयर 0.23 प्रतिशत चढ़ गया।

तीस शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स आज 89.24 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,421.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 29,539.85 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स में कल के कारोबार में 164.48 अंक की तेजी आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 21.70 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,100 अंक से उपर 9,108 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,133.55 से 9,089.40 अंक के दायरे में रहा। 

अमेरिकी डालर की तुलना में रपये की मजबूती का भी बाजार पर असर रहा और इसके 65.41 रपये प्रति डालर मजबूती के साथ बंद होने से भी धारणा को बल मिला। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एनपीए के समाधान के लिये जल्दी ही नीति की घोषणा की उम्मीद में बैंक शेयर लाभ में रहे जिससे बाजार में तेजी का रख रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में गेल, आईटीसी, आरआईएल, कोल इंडिया, विप्रो, एशियन पेंट्स हीरो मोटो कार्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा पावर ग्रिड में तेजी रही।

बीएसई बैंकिंग समूह सूचकांक आज 1.23 प्रतिशत उंचा रहा। सार्वजनिक उपक्रमों के सूचकां में 0.97 प्रतिशत, रीयल्टी 0.39 प्रतिशत और टिकाउ उपभोक्ता सामान 0.37 प्रतिशत बढ़ गया। एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में हांगकांग, जापान, चीन के बाजारों में मजबूती रही। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों ब्रिटेन, जर्मनी तथा फ्रांस के शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट रही।

डेरिवेटिव अनुबंधों की समयसीमा की समाप्ति नजदीक आने के बीच शेयर बाजारों में चालू सप्ताह में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है और निकट अवधि में यह आगे की दिशा के लिए वैश्विक संकेतों से दिशा ग्रहण करेगा। शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा कि बाजार लंबे सुगठन के दौर में जाता प्रतीत होता है तथा सभी बाजार उत्प्रेरक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह तेजी अथवा गिरावट की ओर एक निर्णायक करवट ले सकता है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक मोर्चे पर संसद के बजट सत्र के घटनाक्रम पर निवेशकों की सतर्क नजर रहेगी। आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इंवेस्टमेन्ट्स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबिनाश कुमार सुधांशु ने कहा कि मार्च सीरीज के लिए अनुबंधों की समयसीमा समाप्त होने के कारण बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। सैम्को सिक्योरिटीज के सीईओ जिमित मोदी ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों के उतार चढ़ाव निकट अवधि में घरेलू शेयर बाजार पर अपना असर डालेंगे।

वाहन कंपनियां मार्च महीने के लिए शनिवार से अपने बिक्री आंकड़ों को जारी करना शुरू करेंगी, जिस पर निवेशकों की निगाह रहेगी। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 227.59 अंक या 0.76 प्रतिशत नीचे आया, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 52.05 अंक या 0.56 प्रतिशत टूट गया। तीन सप्ताह में यह सेेंसेक्स व निफ्टी की पहली साप्ताहिक गिरावट रही।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.