शेयर बाजार की सधी शुरुआत, 1.45 अंक चढक़र खुला सेंसेक्स

Samachar Jagat | Monday, 05 Jun 2017 09:12:24 AM
Sensex open with 1.45 points

मुंबई। शेयर बाजार की आज सधी शुरुआत हुई। कारोबार के शुरुआत में हल्की तेजी देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.45 अंक चढक़र 31,274.74 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनलज स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1.80 अंक गिरकर 9,651.70 के स्तर पर खुला। कारोबार के अंतिम दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार आज फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 136 अंक बढक़र 31,273.29 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.40 अंक के लाभ से 9,653.50 के नए शीर्ष स्तर पर पहुंच गया।  रिजर्व बैंक की अगले सप्ताह आने वाली मौद्रिक समीक्षा से पहले सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार चौथी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। 

मई महीने में बेहतर बिक्री आंकड़ों से वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प का शेयर 2.82 प्रतिशत के लाभ से 3,840 रपये पर पहुंच गया। मई में कंपनी की बिक्री 8.7 प्रतिशत बढ़ी है। इसके अलावा फार्मा कंपनियों के शेयरों ने भी सेंसेक्स की बढ़त में योगदान दिया। सिप्ला, डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन और सन फार्मा का शेयर 1.24 से 2.63 प्रतिशत बढ़ा। 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, मई के सकारात्मक बिक्री आंकड़ों से वाहन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। निचले मूल्यांकन पर निवेशक फार्मा शेयरों की खरीद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की हालिया यात्राओं से यूरोपीय और रूसी बाजारों से बेहतर व्यापारिक रिश्तों की संभावना से भी इन कंपनियों के शेयरों में लाभ हुआ। रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक 6-7 जून को होनी है। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,205.37 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद 31,332.56 से 31,190.40 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 135.70 अंक या 0.44 प्रतिशत के लाभ से नए रिकार्ड स्तर 31,273.29 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 30 मई को सेंसेक्स 31,159.40 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 21.81 अंक टूटा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,673.50 से 9,637.45 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 37.40 अंक या 0.39 प्रतिशत के लाभ से 9,653.50 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी ने 30 मई को 9,624.55 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। सेंसेक्स और निफ्टी में आज लगातार चौथी साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 245.08 अंक या 0.78 प्रतिशत तथा निफ्टी में 58.40 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। 

एशियाई बाजारों में शंघाई कम्पोजिट में 0.28 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं जापान का निक्की 1.74 प्रतिशत चढ़ गया। दक्षिण कोरिया के बाजार में 1.16 प्रतिशत तथा हांगकांग में 0.32 प्रतिशत का लाभ रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी उपर चल रहे थे। 

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 19 में लाभ रहा, 11 में गिरावट दर्ज हुई। हीरो मोटो के अलावा सिप्ला में 2.63 प्रतिशत, अडाणी पोट्र्स में 2.13 प्रतिशत, विप्रो में 1.88 प्रतिशत, एचडीएफसी में 1.74 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.63 प्रतिशत, आईटीसी में 1.45 प्रतिशत, कोल इंडिया में 1.40 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.34 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज में 1.32 प्रतिशत तथा ल्यूपिन में 1.30 प्रतिशत का लाभ रहा। 

वहीं दूसरी ओर गेल का शेयर 1.47 प्रतिशत टूट गया। टाटा स्टील में 1.27 प्रतिशत, पावर ग्रिड में 0.77 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 0.62 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.50 प्रतिशत, एलएंडटी में 0.43 प्रतिशत तथा मारति में 0.41 प्रतिशत का नुकसान रहा। मिडकैप में 0.72 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप में 0.50 प्रतिशत का लाभ रहा। अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 517.31 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.