कारोबार के अंतिम दिन लाल निशान पर सेंसेक्स, 111 अंक गिरकर बंद हुआ

Samachar Jagat | Friday, 28 Apr 2017 03:33:37 PM
Sensex on the red mark on the last day of trading, closing down 111 points

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। पिछले तीन सत्रों से शेयर बाजार में आई तेजी में कल से विराम लग गया था। यह गिरावट आज कारोबार के अंतिम दिन भी जारी रही। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेसक्स दिन भर लाल निशान पर कारोबार करता रहा। जबकि यही हालत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक निफ्टी की भी रही। दो दिन पहले अपने ऑल टाइम हाईलेवल पर पहुंचा सेंसेक्स 30,000 के स्तर के नीचे कारोबार करता रहा।

कारोबार के अंतिम दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 111.34 अंक गिरकर 29,918.40 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 38.10 अंक गिरकर 9,304.0 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि आज सुबह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 30,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। मई के डेरिवेटिव्स अनुबंधों की कमजोर शुरुआत के बीच सेंसेक्स 82.21 अंक या 0.27 प्रतिशत टूटकर 29,947.53 अंक पर आ गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से भी बाजार में गिरावट आई। 

कल के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से नीचे आया था। कल सेेंसेक्स 103.61 अंक टूटा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 34.35 अंक या 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 9,307.80 अंक पर आ गया। 

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर द्मद्ग मुकाबले रुपया आज चार पैसे टूटकर 64.20 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। आयातकों की माह अंत की डॉलर मांग से रुपए में गिरावट आई। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरआत से भी रुपए पर दबाव पड़ा। कल के कारोबार में रुपया 21 महीने के उच्चस्तर से नीचे आया था। यह पांच पैसे के नुकसान से 64.16 प्रति डॉलर पर आ गया था। 
 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.