मुनाफावसूली से सेंसेक्स 130 अंक टूटा

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Mar 2017 03:44:01 AM
Sensex down 130 points on profit-booking

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दो दिन की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से 130 अंक से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.20 अंक की गिरावट के साथ 9,126.85 अंक पर पहुंच गया।

निफ्टी शुक्रवार को कारोबार के दौरान यह 9,218.40 अंक पर पहुंचने के बाद अंत में रिकार्ड 9,160.05 अंक पर पहुंच गया था। लेकिन मुनाफावसूली से यह 33.20 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,126.85 अंक पर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 130.25 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,518.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 29,482.40 से 29,699.48 अंक के दायरे में रहा।
भाजपा के उत्तर प्रदेश में जीत के बाद सेंसेक्स पिछले सप्ताह 702.76 अंक या 2.42 प्रतिशत की तेजी के बाद 29,648.99 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 225.50 अंक या 2.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,160.05 अंक पर बंद हुआ था।
इस बीच, मंत्रिमंडल ने वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी लागू करने के लिये चार विधेयकों को संसद में पेश किये जाने को मंजूरी दे दी। जीएसटी एक जुलाई से लागू किया जाना है।
एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में तेजी रही जबकि यूरोप के शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रूख रहा। जापान का बाजार आज सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद था।
रपये में लगातार मजबूती से आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गयी जिससे सेंसेक्स नीचे आया। डालर के मुकाबले रपया कारोबार के दौरान मजबूत होकर 65.31 पर पहुंच गया।
बाजार में अधिक तेजी के बाद निवेशक सतर्क रूख अपनाते हुए कुछ मुनाफावसूली की।
आइडिया सेल्यूलर के वोडाफोन में विलय से आइडिया का शेयर 9.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.60 रपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस विलय से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी अस्तित्व में आयी है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में एक्सिस बैंक सर्वाधिक 2.41 प्रतिशत लुढक़कर 504.55 रपये पर पहुंच गया। उसके बाद क्रमश आईसीआईसीआईसी बैंक 1.99 प्रतिशत का स्थान रहा।
इसके अलावा इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, आरआईएल, टाटा स्टील, एल एंड टी, हिंद यूनिलीवर, पावर ग्रिड, मारति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट दर्ज की गयी।
वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी, कोल इंडिया, भारती एयरटेलख् एचडीएफसी बैंक, ल्यूपिन, एचडीएफसी लि., ओएनजीसी, गेल तथा एशियन पेंट्स 0.87 प्रतिशत तक मजबूत हुए। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.