सेंसेक्स 29500 पर बंद, निफ्टी 5 अंक गिरा

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Mar 2017 03:45:09 PM
Sensex closes at 29500 Nifty falls 5 points

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों की मजबूती से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में करीब 57 अंक तक चढ़ा। लेकिन कारोबार के अंत में आते आते सेंसेक्स 100 अंक तक टूट गया। कारोबार के अंत में जहां बंबई शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 29,485 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक की गिरावट के साथ 9,121 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेेंसेक्स आज कारोबार के शुरुआती दौर में 56.92 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढकऱ 29,575.66 अंक पर रहा। कल इसमें 130.25 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी शुरुआती दौर में 18.05 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढकऱ 9,144.90 अंक पर रहा। 
कारोबारियों के अनुसार एशियाई बाजारों से मजबूती के समाचार और निवेशकों एवं सटोरियों की खरीदारी निकलने से बाजार में तेजी का रख रहा। विदेशी निवेशकों की तरफ से भी बाजार में लगातार प्रवाह बना हुआ है। 

बहरहाल, बाजार के रख से उलट डीवीज लैब का शेयर करीब 20 प्रतिशत गिरकर 635 रपये प्रति शेयर रह गया। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन यूएसएफडीए ने कंपनी के विशाखापत्तनम कारखाने में तैयार उत्पादों के आयात को लेकर सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है। 

एशियाई बाजारों में कारोबार की शुरआत में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.27 प्रतिशत, शंघाई का कंपोजिट सूचकांक 0.22 प्रतिशत, सिओल का सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक और सिंगापुर का सूचकांक 0.1 प्रतिशत उंचा रहा। हालांकि, जापान का निक्केई सूचकांक 0.31 प्रतिशत नीचे रहा। 
अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स कल कारोबार की समाप्ति पर 0.04 प्रतिशत घटकर बंद हुआ।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.