गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 317 अंक लुढक़ा, निफ्टी 9000 ऊपर बंद

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Mar 2017 04:12:56 PM
Sensex closes 317 points Nifty closes above 9000

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 317.77 अंक लुढक़कर 29,167.68 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 91.05 अंक की गिरावट के साथ 9,030.45 अंक पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरूआत में प्रमुख कंपनी शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 222 अंक गिरकर 29,263.74 अंक पर आ गया। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,100 अंक से नीचे फिसल गया।

औषधि, वाहन और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 221.70 अंक यानी 0.75 प्रतिशत घटकर 29,263.74 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में गिरावट रही। पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 163.54 अंक गिरा है। ब्रोकरों के मुताबिक एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहने और अमेरिकी बाजार में कल की गिरावट के बाद यहां भी निवेशकों की बिकवाली का जोर रहा।

डॉलर के मुकाबले रुपए में शुरूआत गिरावट के साथ होने का भी बाजार पर प्रतिकूल असर रहा। बंबई शेयर बाजार के विभिन्न समूह सूचकांक में भी गिरावट का रुख  रहा। धातु, वाहन और रीयल्टी क्षेत्र के समूह सूचकांक में 1.30 प्रतिशत तक की गिरावट रही। 

कारोबार के शुरूआती दौर में भारती एयरटेल 2 प्रतिशत, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा 1.9 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.8 प्रतिशत नीचे रहे। औषधि कंपनियों के शेयरों में सिप्ला, सनफार्मा और डा. रेड्डी में एक प्रतिशत तक गिरावट रही। 

एनएसई का निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.88 प्रतिशत गिरकर 9,041.10 अंक पर आ गया। एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.39 प्रतिशत, शंघाई का कंपोजिट सूचकांक 0.77 प्रतिशत और जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 2.01 प्रतिशत नीचे रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल 1.14 प्रतिशत घटकर बंद हुआ।

जबकि कल बैंकिंग और फार्मा कंपनियों के शेयरों में दबाव से शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन कमजोरी का रख जारी रहा। घरेलू निवेशक कल शुद्ध बिकवाल रहे, जिससे बाजार की धारणा और कमजोर हुई। पिछले सप्ताह बाजार में तेजी रही थी कारोबारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की भारी जीत के बाद उछाल के दौर के बाद अब बाजार संतुलन की प्रक्रिया में हैं। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29,585.05 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद 33.29 अंक या 0.11 प्रतिशत के नुकसान से 29,485.45 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 130.25 अंक टूटा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,100 अंक से नीचे आने के बाद अंत में 5.35 अंक या 0.06 प्रतिशत के नुकसान से 9,121.50 अंक पर बंद हुआ। 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, खाद्य एवं दवा प्रशासन एफडीए के निष्कर्षों के बाद फार्मा क्षेत्र में सुस्ती रही। वहीं संभावित कृषि रिण माफी के मद्देनजर बैंकिंग शेयर भी दबाव में रहे। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती से बाजार की गिरावट सीमित रही। 

डिवी लैब का शेयर 19.77 प्रतिशत के नुकसान से 52 सप्ताह के निचले स्तर 634.35 रपये पर आ गया। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कंपनी की विशाखापट्टनम की इकाई में विनिर्मित उत्पादों के आयात को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे कंपनी के शेयर नीचे आए। 

आइडिया सेल्युलर का शेयर 4.76 प्रतिशत नीचे आया। कल आइडिया ने वोडाफोन के साथ विलय की घोषणा की थी। इसके बाद लगातार दूसरे सत्र में आइडिया के शेयर में गिरावट आई। डी-मार्ट की मालिक कंपनी एवेन्यू सुपरमाट्र्स की आज शेयर बाजारों में पहले दिन जोरदार शुरआत हुई। कंपनी का शेयर 114.30 प्रतिशत तक चढ़ गया। 

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में स्वास्थ्य सेवा 1.44 प्रतिशत नीचे आया। बैंक, वाहन, पीएसयू व तेल एवं गैस में भी नुकसान रहा। वहीं दूसरी ओर रीयल्टी 1.35 प्रतिशत चढ़ गया। एफएमसीजी में 1.01 प्र्रतिशत का लाभ रहा। 

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 56.67 करोड़ रपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 536.21 करोड़ रपये के शेयर बेचे। 

दवा कंपनी डॉ रेड्डीज के शेयर में सबसे अधिक 4.36 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं एक्सिस बैंक 3.28 प्रतिशत टूट गया। अन्य कंपनियों में गेल, मारति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक में भी नुकसान रहा। मिडकैप और स्मालकैप में भी नुकसान रहा।  

ज्यादातर एशियाई बाजारों में मिला जुला रख रहा। यूरोपीय बाजारों में भी मिश्रित रख रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 नुकसान में रहे, 13 में लाभ रहा। बाजार में कुल 1,692 शेयर नुकसान में रहे, 1089 में लाभ रहा। 193 के मूल्य मेंं बदलाव नहीं हुआ।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.