116 अंक चढक़र बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 9000 पार पहुंचा

Samachar Jagat | Thursday, 30 Mar 2017 03:35:50 PM
Sensex closes 116 points up Nifty crosses 9000 mark

मुंबई। मार्च श्रृंखला के वायदा एवं विकल्प खंड की आज समाप्ति से पहले सौदों को पूरा करने के लिए की गई लिवाली के बीच लोकसभा में जीएसटी से जुड़े चार विधेयकों के पारित होने से बाजार मेें थोड़ी मजबूती देखने को मिली। कारोबारियों के अनुसार लोकसभा में चार पूरक विधेयकों के पारित होने से बहुप्रतीक्षित कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी के एक जुलाई से क्रियान्वयन का रास्ता थोड़ा साफ होने से धारणा को बल मिला।

घरेलू कारोबार में आज बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115.99 अंक चढक़र 29,647.42 के स्तर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचंकांक निफ्टी 29.95 अंक चढक़र 9,173.75 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि आज कारोबार में शुरुआत में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 63.41 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,594.84 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 294.28 अंक मजबूत हो चुका है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.70 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,154.50 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार मार्च श्रृंखला के वायदा एवं विकल्प खंड की आज समाप्ति से पहले सौदों को पूरा करने के लिए की गई लिवाली से भी बाजार में मजबूती आई।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एसबीआई, अडाणी पोर्ट, मारति सुजुकी, हीरो मोटो कार्प, आरआईएल, एल एंड टी, सन फार्मा, आईटीसी और एशियन पेंट शामिल हैं। हालांकि अमेरिकी बाजार में कल की गिरावट के बाद एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों हांगकांग, जापान तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रूख रहा। 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरूआती कारोबार में 5 पैसे कमजोर होकर 64.96 पर खुला। अन्य प्रमुख देशों की मुद्रा की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपए की धारणा पर असर पड़ा। कारोबारियों के अनुसार आयातकों से अमेरिकी करेंसी की मांग बढऩे तथा दुनिया के अन्य प्रमुख देशों की मुद्रा की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रपये पर दबाव पड़ा।

हालांकि घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत से रुपए में गिरावट पर अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया 13 पैसे मजबूत होकर 64.91 पर बंद हुआ था। वहीं कल बुधवार को शेयर बाजारों में आज उतार-चढ़ाव के सिलसिले के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंत में 122 अंक की मजबूती के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ। एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी तथा कल डेरिवेटिव निपटान से पहले बाजार में बढ़त दर्ज हुई। 

उच्चतम न्यायालय द्वारा भारत चरण तीन वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर प्रतिबंध के आदेश के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रख से खुलने के बाद कारोबार के दौरान 29,554.39 अंक के उच्चस्तर तक चला गया।

अंत में यह 121.91 अंक की या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक सप्ताह के उच्चस्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 20 मार्च को यह 28,518.74 अंक पर बंद हुआ था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 172.37 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,143.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,153.15 से 9,109.10 अंक के दायरे में रहा।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, दिन समाप्त होने तक डेरिवेटिव निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से बाजार सकारात्मक रख के साथ बंद हुआ। शेयर और रिण बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश का प्रवाह जारी रहने से रपये में भी मजबूती का रख रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे अधिक 1.98 प्रतिशत चढ़ गया। एनपीए निपटान नीति की उम्मीद में बैंक के शेयर में लाभ रहा। 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में सहायक जीएसटी विधेयक पेश किए जिससे निवेशकों की धारणा मजबूती की रही। एक अप्रैल के बाद बीएस-तीन वाहनों के पंजीकरण व बिक्री पर रोक के उच्चतम न्यायालय के आदेश से वाहन कंपनियों के शेयर दबाव में रहे। हीरो मोटोकार्प, टाटा मोटर्स, एमएंडएम और अशोक लेलैंड के शेयर 3.15 प्रतिशत तक नीचे आए। 

डॉलर के मुकाबले रपया करीब 17 महीने के उच्चस्तर 64.91 प्रति डॉलर पर था, जिससे बाजार की धारणा को बल मिला। अन्य कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.81 प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल 1.25 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.07 प्रतिशत और एचडीएफसी लि. एक प्रतिशत लाभ में रहा। 

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी कोषों ने कल 6,415.30 करोड़ रपये के शेयर खरीदे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप भी लाभ में रहे।  बाजार में 1,669 शेयरों में नुकसान रहा, 1,182 लाभ में रहे। 237 शेयरों के भाव स्थिर रहे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.