79 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Samachar Jagat | Thursday, 27 Oct 2016 05:04:29 PM
Sensex closed with a gain of 79 points

मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बड़ी कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन से आज घरेलू बाजार दो लगातार दिवस की गिरावट से उबरने में सफल रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 79.39 अंक अर्थात् 0.29 प्रतिशत चढ़कर 27,915.90 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी पिछले दिवस के स्तर 8,615.25 अंक पर टिका रहा। 

धनिया वायदा कीमत तेजी के साथ 102 रुपए प्रति क्विंटल

सेंसेक्स पिछले दिवस के स्तर 27,836.31 अंक के मुकाबले करीब 28 अंक गिरकर लाल निशान में 27,808.63 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह गिरकर 27,665.60 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया। बाद में यह 27,958.13 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ 79.39 अंक मजबूत रहकर 27,915.90 अंक पर बंद हुआ।

तांबा वायदा कीमतों में 0.52 प्रतिशत की गिरावट

निफ्टी पिछले दिवस के 8,615.25 अंक के मुकाबले गिरकर 8,607.10 अंक पर खुला और 8,550.25 अंक के निचले स्तर और 8,624.85 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ परिवर्तित बंद हुआ। छोटी एवं मंझौली कंपनियों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 1.04 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.77 प्रतिशत उतर गया। बीएसई में कुल 2,926 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,604 के शेयर गिरकर तथा 1,061 के शेयर चढ़ कर बंद हुए। 261 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.