शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 259 अंक चढ़ा

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 07:25:18 PM
Sensex 259 pts Equity markets

मुंबई। बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 259 अंक बढक़र दो सप्ताह के उच्च स्तर 26,652 पर बंद हुआ। तेल कीमतों में तेजी के साथ सकारात्मक वैश्विक रूख के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी रही। टिकाउ उपभोक्ता सामान, बैंक, वित्त, पूंजीगत वस्तुओं तथा बिजली क्षेत्र के शेयर सर्वाधिक लाभ में रहे।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 26,441.02 अंक पर खुला और एक समय 26,680.55 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिन के बंद के मुकाबले 258.80 अंक या 0.98 प्रतिशत बढक़र 26,652.81 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स का 11 नवंबर के बाद यह उच्च स्तर है। उस समय यह 26,818.82 अंक पर बंद हुआ था। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 792.64 अंक या 3.07 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।

पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी आज 82.35 अंक यानी 1.01 प्रतिशत बढक़र 8,224.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,234.25 से 8,139.25 अंक के दायरे में रहा। 

विश्लेषकों के अनुसार नोटबंदी के प्रभाव को कम करने के लिये सरकार तथा रिजर्व बैंक की तरफ से और कदम उठाये जाने की उम्मीद तथा वैश्विक स्तर पर तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की बैठक से पहले तेल कीमतों में तेजी से भी धारणा को बल मिला।

इस तेजी के बावजूद माह के दौरान देखा जाए तो नवंबर में सेंसेक्स 1,277.40 अंक या 4.57 प्रतिशत लुढक़ गया जबकि निफ्टी 401.20 अंक या 4.65 प्रतिशत नीचे आ गया।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.