कमजोर वैश्विक रूख के बीच मांग कमजोर प्उऩे से सोना 350 रूपये लुढका चांदी भी कमजोर

Samachar Jagat | Friday, 24 Mar 2017 06:18:50 AM
Sense of Rs. 350 per kg on weak demand against weakening global trend

नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रूख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार मेें साने के भाव 350 रूपये की गिरावट के साथ 29000 रूपये प्रति दस ग्राम रह गये।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव सुस्त पडऩे से चांदी के भाव 200 रूपये की गिरावट के साथ 41250 रूपये किलो बोले गये। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में नरमी के कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पडऩे से सोने की कीमतों में गिरावट आई। सिंगापुर में सोने के भाव 0.12 प्रतिशत गिरकर 1246.70 डालर प्रति औंस रह गये ।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 350 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश 29000 रूपये और 28850 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए।  गिन्नी के भाव 100 रूपये टूट कर 24300 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 200 रूपये की गिरावट के साथ 41250 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 105 रूपये ट्रट कर 41200 रूपये किलो बंद हुए। 

चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 71000 72000 रूपये प्रति सैकंड़ पर स्थिर बने रहे। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.