स्टेट बैंक विदेशी बाजारों में बांड जारी कर डेढ़ अरब डॉलर जुटाएगी

Samachar Jagat | Saturday, 25 Mar 2017 06:30:01 AM
SBI to tap overseas bond market again;eyes $1.5 bn in dlr debt

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आज कहा कि वह विदेशी बाजारों में बांड जारी कर 1.5 अरब डॉलर जुटाएगा। कारोबार को विस्तार देने के लिए जुटाई जाने वाली इस राशि को वह एक या अधिक किस्तों में बांड जारी कर जुटाएगा।

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने इसके लिए अनुमति दे दी है। यह मौजूदा वित्त वर्ष और 2017-18 के दौरान जारी किए जा सकते हैं और इनकी अवधि साढ़े पांच साल से ज्यादा नहीं हो सकती।

इसके अलावा बोर्ड ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के पात्र शेयर धारकों को एवं भारतीय महिला बैंक में भारत सरकार की शेयरधारिता के लिए 13.63 करोड़ शेयर आवंटित करने की भी मंजूरी प्रदान की है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.