पायलट ने पेट्रोल-डीजल कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 04:49:30 AM
Sachin Pilot slams Centre over hike in fuel prices

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अप्रत्याशित बढोतरी की निंदा की है।

एक बयान में पायलट ने कहा कि गत छह माह में सरकार ने कीमतों में नियमित अंतराल में अप्रत्याशित वृद्वि की है। उन्होंने दावा किया है कि गत अप्रैल की तुलना में पेट्रोल 5.92 रुपए तथा डीजल 8.05 रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया है।

पायलट ने आरोप लगाया है कि भाजपा के राज में खाद्य पदार्थे से लेकर आम उपभोग की सभी चीजों की कीमतें आसमान छू रही है। किसानों को अपनी उपज ओने पौने दामों में बेचनी पड़ रही है, लेकिन वही सब्जी और अनाज जब आम उपभोक्ता तक पहुंचता है तो कीमतों में भारी बढोतरी के साथ अदायगी करनी पडती है।

उन्होंने सरकार से जरूरी वस्तुओं व पेट्रो पदार्थो की कीमतें कम कर जनता को महंगाई से राहत दिलाने की मांग की है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.