डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 66.70 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंचा

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 11:33:07 PM
rupee rose by 12 paise to Rs 66.70 per dollar reached

मुंबई। सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी के आंकड़े जारी होने के बाद उत्साह के माहौल में अमेरिकी मुा की ताजा बिकवाली से रपये में तेजी लौट आई और आज यह 12 पैसे बढक़र 66.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों के अनुसार उम्मीद से अधिक मजबूत आर्थिक गतिविधियों के साथ इक्विटी बाजार में भारी विदेशी पोर्टफोलियो निवेश और निर्यात से प्राप्त आय से तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। नोटबंदी के असर को दरकिनार करते हुए अक्तूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान देश की अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

अन्तरबैंक विदेशी मुा बाजार में रपया आज 66.76 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। पूरे कारोबार के दौरान रपया 66.68 रुपये से 66.7850 रुपये प्रति डॉलर के सीमित दायरे में घूमने के बाद अंत में यह 12 पैसे अथवा 0.18 प्रतिशत बढक़र 66.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को यह 66.82 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। 

कल के कारोबार में रपये में 13 पैसे की गिरावट आई थी। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये डालर-रपया संदर्भ दर 66.7433 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रपये के लिये 70.3074 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रपये में तेजी रही। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.