रुपया चार पैसे गिरकर 66.71 प्रति डॉलर पर

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 04:00:01 AM
Rupee falls four paise to 66.71 against dollar

मुंबई। रुपया दो दिनों की तेजी के बाद डालर के समक्ष कमजोर पड़ गया। बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर मांग बढऩे से रुपया चार पैसे कम जोर हो प्रति डालर 66.71 पर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह की बैठक में वहां ब्याज दर में वृद्धि किये जाने की संभावना के बीच विदेशी विनिमय बाजार में कारोबारी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। शेयर बाजारों में विदेशी निवेश का प्रावह अच्छा रहने से रुपये में गिरावट थोड़ा थम गयी।

अन्तरबैंक विदेशी मुा बाजार में डालर भाव 66.63 रुपये पर खुला। दिन में रपया हल्का हो 66.7375 प्रति डालर तक चला गया था। अंत में रुपया चार पैसे अथवा 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 97.62 अंक अथवा 0.34 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 28,901.94 अंक पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये संदर्भ दर 66.6362 रुपये प्रति डॉलर और 70.4011 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी।

अन्तरमुा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रपये में तेजी रही। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.