रुपया 17 महीने की ऊंचाई पर

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Mar 2017 05:48:19 AM
Rupee at 17-month high

मुंबई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा की तुलना में लगभग 17 महीने के उच्च स्तर 65.30रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

उतार चढाव वाले कारोबार में बैंकों व निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के जोर ने रुपये को बल दिया। वहीं विदेशों में कमजोर डॉलर से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

सुबह रुपया 65.40 रपये पर आंशिक कमजोर खुला। आयातकों की डॉलर लिवाली से यह 65.4450 रुपये प्रति डॉलर तक कमजोर हुआ। हालांकि बैंकों व निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से इसे संबल मिला और 65.21 रुपये तक चढऩे के बाद अंतत 6 पैसे की मजबूती दिखाता हुआ 65.30 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

घरेलू मुद्रा के लिए बंद स्तर लग्भग 17 महीने का उच्च स्तर है। इससे पहले 30 अक्तूबर 2015 को यह 65.27 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.