कमजोर वैश्विक संकेतों से चांदी 304 रूपए और सोना 226 रूपए टूटा

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 11:55:10 AM
Rs 304 and Rs 226, silver by weak global cues Gold broken

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों से वायदा बाजार में चांदी आज 304 रूपए टूटकर 43,094 रूपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर अनुबंध 304 रूपए  या 0.70 प्रतिशत के नुकसान से 43,094 रूपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमेंम 630 लॉट का कारोबार हुआ। 

आने वाला है 2000 रुपए का नोट, वायरल हुई तस्वीरें

इसी तरह चांदी का मार्च सौदा 298 रपये या 0.68 प्रतिशत के नुकसान से 43,624 रूपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 29 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, सिंगापुर में चांदी 1.25 प्रतिशत के नुकसान से 18.18 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

सोना वायदा 226 रूपए टूटा 
कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने का वायदा भाव आज 226 रूपए टूटकर 30,331 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर अनुबंध 226 रूपए या 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 30,331 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमं 507 लॉट का कारोबार हुआ। 

शुरुआती कारोबार में रुपया 5 पैसे टूटा

इसी तरह सोने का फरवरी अनुबंध 211 रपये या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 30,306 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 18 लॉट का कारोबार हुआ। इस बीच, वैश्विक बाजारों में सिंगापुर में सोना 0.96 प्रतिशत टूटकर 1,291.50 डालर प्रति औंस पर आ गया।               -एजेंसी

 

Read More

ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा ये सोशल साइट्स है बड़े काम की

एक्ने से बचाव के लिए आज़माएं ये आसान घरेलू नुस्खें

पॉल्यूशन से बचना है तो अपनाएं ये उपाय!



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.