बैंकिंग प्रणाली में नहीं लौटेंगे अढ़ाई लाख करोड़ रुपए : एसबीआई

Samachar Jagat | Saturday, 03 Dec 2016 04:14:15 AM
Rs 2.5 lakh crore won't come back into banking system says SBI

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई का अनुमान है कि नोटबंदी के बाद करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए बैंकिंग प्रणाली में वापस नहीं आएंगे।

सरकार ने गत 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे अर्थव्यवस्था से करीब 14 लाख करोड़ रुपए की मुद्रा बाहर निकल गई।

एसबीआई के आर्थिक अनुसंधान विभाग की रपट में कहा गया है कि करीब ढाई लाख करोड़ रुपए बैंकिंग प्रणाली में नहीं लौटेंगे।’’ एसबीआई के विश्लेषण के अनुसार 14.18 लाख करोड़ रुपए की मुद्रा के अनुमान बैंकों के पास मौजूद नकदी को छोडक़र मार्च, 2016 के आंकड़ों पर आधारित है। यह नोटबंदी के एक दिन बाद 9 नवंबर के आंकड़ों पर आधारित होना चाहिए।

एसबीआई ने कहा कि 9 नवंबर के आंकड़ों के अनुसार बड़ी मूल्य की मुद्रा के बंद किए गए नोट 15.44 लाख करोड़ रुपए होने चाहिए। इसमें बैंकों के पास मौजूद नकदी शामिल नहीं है। यह मार्च के आंकड़ों से 1.26 लाख करोड़ रुपए अधिक है।

रपट में कहा गया है कि 10 से 27 नवंबर तक बैंकों में 8.44 लाख करोड़ रुपए जमा किए गए और बदले गए। इन अनुमानों के आधार पर बैंकिंग प्रणाली में 13 लाख करोड़ रुपए आने की संभावना है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.