जियो ग्राहकों को जल्द मिलेगी कॉल ड्रॉप से राहत, 45,000 मोबाइल टावर लगाने का फैसला

Samachar Jagat | Thursday, 03 Nov 2016 08:39:06 AM
reliance jio subscribers will soon call drop relief

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने तीन महीने के लिए फ्री 4जी सर्विस के जरिए टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचा दिया है, लेकिन कंपनी को खराब नेटवर्क की शिकायत से जूझना पड़ रहा है। अब रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने अपने 4जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 6 महीने के अंदर 45,000 मोबाइल टावर लगाने का फैसला लिया है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, 'टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा के साथ मीटिंग में रिलायंस जियो ने कहा कि वह अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए छह महीने में 45,000 मोबाइल टावर लगाएगा। कंपनी का कहना है कि वह अगले 4 साल में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। नए टावर लगाने की योजना भी उस इनवेस्टमेंट का ही एक हिस्सा है।'

DTC ने AC बसों के किराए में की गई बढ़ोतरी कुछ घंटों में ही वापस ली

रिलायंस जियो ने मंत्री को बताया कि वह पहले ही 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर देश भर में 2।82 लाख बेस स्टेशन स्थापित कर चुका है। इसके जरिए कंपनी 18,000 से ज्यादा शहरों और 2 लाख गांवों को कवर करेगी। जियो ने आरोप लगाया है कि वो ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है लेकिन, इंटरकनेक्टिविटी के मामले में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया से सहयोग न मिलने के कारण कॉल कटने की दर ज्यादा हो गई है।'

ट्राई का टेलिकॉम कंपनियों पर जुर्माना
गौरतलब है कि इंटरकनेक्टिविटी पर वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया की ओर से रिलायंस जियो को सहयोग न किए जाने की शिकायत पर पिछले दिनों ट्राई ने इन कंपनियों पर 3,500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी। इस मामले में मंगलवार को ट्राई की ओर से बुलाई गई बैठक में भी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने हिस्सा लिया। तीनों कंपनियों ने इस मसले पर अपनी राय रखी और जुर्माने की सिफारिश का विरोध किया। इस पर ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कंपनियों से इस मामले को आपस निपटाने की सलाह दी।

एयरटेल ने दी की जियो को चेतावनी
उधर रिलायंस जियो की सस्ती 4जी सर्विस को लेकर एयरटेल काफी नाराज है और उसने रिलायंस को जल्दबाजी में कुछ भी न करने की सलाह दी है। एयरटेल इंडिया के सीईओ गोपाल विट्टल ने सवाल उठाया कि कब तक रिलायंस इस तरह जियो मुफ्त सर्विस देता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम रिलायंस जियो इन्फोकॉम के टैरिफ का इंतजार करना पसंद करेंगे। इसके बाद हम मार्केट की प्रतिस्पर्धा के मुताबिक फैसले लेंगे। उन्होंने कहा कि जियो की एंट्री से छोटे खिलाडिय़ों पर ज्यादा असर होगा, लेकिन इसके बाद इंडस्ट्री मजबूती और स्थिरता की ओर बढ़ेगी।

आपकी बोगी में होंगी चाय-कॉफी मशीन, लगेंगे CCTV कैमरे

जियो की तरफ से इंटरकनेक्शन को लेकर की गई शिकायत पर जुर्माने को लेकर विट्टल ने कहा कि उनकी कंपनी पर यह फाइन नहीं लगना चाहिए। इस मामले में हम टेलिकॉम विभाग और ट्राई दोनों से बात करेंगे। विट्टल ने कहा, 'फिलहाल रिलायंस जियो फ्री सर्विस दे रहा है। एक समय के बाद वह इसकी कीमत वसूलेंगे क्योंकि आप कोई भी सर्विस लगातार मुफ्त में नहीं दे सकते। एक समय के बाद आपको अपनी नीति की समीक्षा करनी होगी और सर्विस का चार्ज वसूलना ही होगा।'

 

Read More: 

'ऐ दिल है मुश्किल' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पांच दिन में ही लागत वसूल

कल को लंदन में दूध बाँटने वाला इंसान आज 100 करोड़ का मालिक

सिमी आतंकी एनकाउंटर मामले की SIT जांच शुरू



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.