जियो लाया ‘ हैप्पी न्यू ईयर’ प्लान, अंबानी ने किए ये बड़े ऐलान

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 02:54:06 PM
Reliance Jio Happy New Year offer announcements by Mukesh Ambani

नई दिल्ली। रिलांयस ग्रुप के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने लोगों को नए साल का तोहफा देते हुए गुरुवार को ऐलान किया कि जियो 4जी सिम के सभी ग्राहकों के लिए 31 मार्च तक सभी सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी। इस ऐलान के मुताबिक, जियो के ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान पेश किया गया है जिसके तहत 31 मार्च तक अनलिमिटेड डाटा, कॉल, वीडियो और वाईफाई पूरी तरह से फ्री कर दी गई हैं।

अंबानी की कॉंन्फ्रेंस की मुख्य बातें

-मुकेश अंबानी ने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बैन (विमुद्रीकरण) के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
- जियो 4जी सिम को हाथोंहाथ लेने के बाबत देश की जनता को धन्यवाद।
- जियो सिम की होम डिलिवरी शुरू की जाएगी।
-अब जियो सिम से पुराने नंबर भी चल पाएंगे।
- वेलकम ऑफर को लेकर लोगों ने हमें बहुत सारा फीडबैक दिया जिसे हमने सुना और इस पर हम काम कर रहे हैं।
-जियो एक डाटा-स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है और भारत का हर एक जियो ग्राहक एक औसत ब्रॉडबैंड उपभोक्ता की तुलना में 25 गुना ज्यादा डाटा का उपयोग कर रहा है।
-जियो अब देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई टेक फर्म है। इस मामले में जियो ने पहले तीन महीनों में वॉट्सऐप, फेसबुक और स्काइप को भी पीछे छोड़ दिया है।
-कॉल ब्लॉक की परेशानी भी नहीं।
-जियो से तीन महीने से पांच करोड़ से ज्यादा यूजर्स जुड़े।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.