रिलायंस जियो ने एयरटेल पर लाइसेंस करार के उल्लंघन का लगाया आरोप

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 04:40:29 AM
Reliance Jio charges Bharti Airtel of violating licence pact

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने आज दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल पर लाइसेंस करार के उल्लंघन का आरोप लगाया। जियो ने कहा कि एयरटेल बजाय दोतरफा नोड्स के सिर्फ एकतरफा पॉइंट का इंटरकनेक्ट पीओआई उपलब्ध करा रही है।

इससे कुछ घंटे पहले एयरटेल ने कहा था कि उसने रिलायंस जियो को 7,000 से अधिक अतिरिक्त पीओआई उपलब्ध कराए हैं। जियो ने आरोप लगाया कि एयरटेल द्वारा पर्याप्त पीओआई उपलब्ध नहीं कराने की वजह से उसे और एयरटेल के नेटवर्क के बीच 4.6 करोड़ कॉल्स विफल हुई हैं।

जियो ने उम्मीद जताई कि अब एयरटेल ने अतिरिक्त पीओआई उपलब्ध कराने की सहमति दी है जिससे स्थिति सुधरेगी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.