रेलवे की बिजली बिल में 3000 करोड़ रुपए की बचत की योजना

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 04:15:41 AM
Railways plan to save Rs 3000 crore of its energy bill

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ऊर्जा खपत इकाई भारतीय रेलवे अपने ऊर्जा बिल में सालाना 3000 करोड़ रुपए बचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

इसके लिए वह अपनी पसंद की बिजली उत्पादक कंपनियों से सीधे बिजली खरीदेगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने यहां आर्थिक संपादकों के सम्मेलन में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कि रेलवे बिजली की खुली खरीद के जरिए हर साल 3000 करोड़ रुपए की बचत का लक्ष्य लेकर चल रही है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश व झारखंड से मंजूरी मिल गई है। इन राज्यों ने बिजली कंपनियों से सीधे बिजली खरीदने के हमारे प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मित्तल ने कहा कि रेलवे इस बारे में अन्य राज्यों से भी बात कर रही है। राजस्थान व छत्तीसगढ़ ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.