रेलवे ने पार्सल व्यवसाय में इंडिया पोस्ट के साथ साझेदारी की

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 04:27:02 AM
Railway parcel business partnership with India Post

नई दिल्ली। रेलवे अब अपनी कुछ चुनिंदा ट्रेनों में गार्ड के कंपार्टमेंट में डाक विभाग और कुछ निजी कंपनियों को अपने पार्सल ले जाने की सुविधा उपलब्ध करायेगा।

डाक विभाग डीओपी के साथ साझेदारी के अनुसार 12,954 रपये की दर से गार्ड कम्पार्टमेन्ट के आगे के हिस्से में एक टन पार्सल ले जाने के लिए अनुमति दी जायेगी। इस साझेदारी का उद्देश्य रेलवे की आय बढ़ाना है।

मुंबई.. हावड़ा मेल में पार्सल सेवा की शुरआत करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा, ैपार्सल भारतीय रेलवे का तेजी से विकसित होता मालभाड़ा व्यवसाय है। इस नये व्यावसायिक पार्सल नीति के जरिये न केवल इंडिया पोस्ट बल्कि कोई निजी कंपनी भी अपने व्यावसायिक पार्सल के आवागमन के लिए ट्रेन में जगह बुक कर सकती हैं।

रेलवे को साल में पार्सल के व्यवसाय से करीब 2,000 करोड़ रपये की आय होती है। बढ़ती ई.कॉमर्स गतिविधियों के साथ रेलवे का अधिक पार्सल ढोने का लक्ष्य है। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.