एक्सप्रेस गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 11:10:44 PM
Railway decision to increase coaches in express trains

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिये विभिन्न एक्सप्रेस गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गाडी संख्या 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 13 नवम्बर को मंडुवाडीह से,12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 14 नवम्बर को नई दिल्ली से, 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी-चौरा एक्सप्रेस में 13 नवम्बर को गोरखपुर से, 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी-चौरा एक्सप्रेस में 14 नवम्बर को कानपुर अनवरगंज से, 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस में 12 नवम्बर को गोरखपुर से और गाडी संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस में 13 नवम्बर को हटिया से शयनयान श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा और इससे यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.