नोटबंदी के बाद आईसीआईसीआई बैंक के पास 32,000 करोड़ रुपए जमा : चंदा कोचर

Samachar Jagat | Saturday, 19 Nov 2016 05:28:36 AM
Post-demonetisation, ICICI Bank got Rs 32K-cr deposits says ICICI CMD Chanda Kochhar

मुंबई। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आज कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद उसे 32,000 करोड़ रुपए जमा के रूप में प्राप्त हुए हैं।

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर ने टीवी चैनलों से कहा, ‘‘अगर मैं आपको आंकड़ा बताउं तो यह 32,000 करोड़ रुपए पहुंच गया है।’’

बंद किए गए नोटों को बदलने के लिए लंबी लाइन तथा लोगों को हो रही कठिनाइयों को लेकर उनके बीच नाराजगी पर प्रतिक्रिया जताते हुए चंदा ने कहा, ‘‘देश में काफी मुद्रा है लेकिन लाजिस्टिक में समय लग रहा है जिसके कारण बैंक शाखाएं तथा एटीएम संघर्ष कर रहे हैं।’’

आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख ने कहा कि एटीएम के जरिए बड़ी संख्या में 500 के नए नोट उपलब्ध होने से बैंकों पर दबाव कम होगा और ग्राहकों के लिए स्थिति सुगम होगी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.