ऑक्सीजन ‘प्वाइंट ऑफ सेल’ उपकरणों को माइक्रो एटीएम में करेगी तब्दील

Samachar Jagat | Saturday, 19 Nov 2016 05:05:21 AM
Oxigen to convert PoS devices into micro ATMs

नई दिल्ली। डिजिटल रूप से भुगतान सुविधा उपलब्ध कराने वाली आक्सीजन सर्विसेज अपने ‘प्वाइंट ऑफ सेल’ उपकरण को ‘माइक्रो एटीएम’ में बदलने की प्रक्रिया में है। इसका मकसद नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी से राहत दिलाना है।

आक्सीजन सर्विसेज के संस्थापक चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रमोद सक्सेना ने बातचीत में कहा, ‘‘माइक्रो एटीएम एक ‘प्वाइंट ऑफ सेल’ उपकरण है जिसे हमने बैंक पहुंच और भुगतान उपकरण की विशेषताओं से युक्त बनाया है। हम पूरे देश में ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में किराना एवं खुदरा दुकानों में इसे लगाना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पहले 2 लाख खुदरा ‘टच प्वाइंट’ हैं। इसमें 60,000 दुकानों में पीओएस प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल हैं लेकिन वे माइक्रो एटीएम नहीं हैं। इसीलिए हमने अन टर्मिनल को माइक्रो एटीएम में बदलने के लिए कदम उठाया है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.