देश भर के 600 से अधिक जौहरियों को सोने की बिक्री का ब्यौरा देने को कहा

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 04:15:39 AM
Over 600 jewellers asked to give details of gold sales

नई दिल्ली। उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने देश भर मेें 25 शहरों में 600 से अधिक जौहरियों से सोने व जवाहरात की बिक्री का ब्यौरा मांगा है।
सरकार ने 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों के चलन से बाहर होने के बाद सोने के सौदे किए जाने की रपटों के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क आसूचना महानिदेशालय डीजीसीईआई ने इन जौहरियों को नोटिस भेजकर सात नवंबर के बाद से बीते चार दिनों में सोने की बिक्री का ब्यौरा मांगा है।

सूत्रों ने कहा कि इन जौहरियों से अपने स्टाक की मात्रा व बिक्री की जानकारी देने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरू, हैदराबाद, भोपाल, विजयवाड़ा, नासिक व लखनउ जैसे प्रमुख शहरों के जौहरी जांच दायरे में हैं। इस तरह की प्रक्रिया बाद में अन्य शहरों में भी अपनाई जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले वित्त मंत्रालय ने जौहरियों से कहा था कि वे सोने व जवाहरात की बिक्री करते समय ग्राहक का पैन नंबर लें।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.