ओपेक और गैर ओपेक देशों की 10 दिसंबर को बैठक

Samachar Jagat | Saturday, 03 Dec 2016 01:52:24 PM
OPEC and non-OPEC meeting on December 10

दुबई। तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक और गैर ओपेक देशों के बीच आगामी दस दिसंबर को उत्पादन कटौती को लेकर विएना में बैठक होने वाली है। 

विश्वस्त सूत्रों ने रायटर को इस बाबत जानकारी दी कि कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर पहले रूस की राजधानी मॉस्को में बैठक होने वाली थी लेकिन बाद में बैठक के लिए आस्ट्रिया की राजधानी विएना को उपयुक्त माना गया। 

ओपेक में इसी सप्ताह बुधवार को उत्पादन कटौती को लेकर सहमति बनी है जिसके अनुसार सदस्य देश आगामी जनवरी से प्रतिदिन 12 लाख बैरल का कम उत्पादन करेंगे। ऐसी उम्मीद है कि गैर ओपेक तेल उत्पादक देश भी अपने उत्पादन में छह लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती पर सहमत हो सकते हैं। रूस पहले ही कह चुका है कि चह अपना उत्पादन करीब तीन लाख बैरल प्रतिदिन घटायेगा।               -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.