यहां सिर्फ महिलाएं ही निकाल सकेंगी एटीएम से पैसे

Samachar Jagat | Saturday, 10 Dec 2016 02:44:23 PM
only women will be able to remove money from ATMs

जमशेदपुर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से एटीएम में लंबी कतारें अब रोज का नजारा है, पर इन कतारों में यदि कोई पुरुष नहीं मिले तो हैरत स्वाभाविक है। झारखंड के जमशेदपुर की एक एटीएम में यह नजारा अब आम हो जाएगा। इस एटीएम में सिर्फ महिलाएं ही कतार में लगेंगी और पैसे निकालेंगी, क्योंकि यह एटीएम सिर्फ महिलाओं के लिए है।

भारतीय स्टेट बैंक की बिष्टूपुर मुख्य शाखा की पहली मंजिल पर इस एटीएम मशीन की शुरुआत उपायुक्त अमित कुमार ने की। बैंक के एजीएम राजेश कुमार वर्मा के मुताबिक सिर्फ झारखंड-बिहार ही नहीं, बल्कि देशभर में पहली बार जमशेदपुर एसबीआई ने महिलाओं को अलग एटीएम की सुविधा मुहैया कराई है। एटीएम के पास एक महिला कर्मचारी भी तैनात रहेगी।

महिला एटीएम में 500 के नोट
महिलाओं के लिए अतिरिक्त एटीएम खुलवाने के लिए स्टेट बैंक ने पांच-पांच सौ के नोट (पांच लाख) बचा रखे थे। शुक्रवार को सौ और दो हजार के नोटों के साथ एटीएम से महिलाओं ने पांच सौ के नोट भी निकाले। अब महिलाओं को पैसें निकालने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.