नोटों पर प्रतिबंध ई-भुगतान की दिशा में एक बड़ा कदम: नास्कॉम

Samachar Jagat | Wednesday, 09 Nov 2016 01:46:58 PM
Notes a major step towards a ban on e-payment: Nasscom

नई दिल्ली। सरकार के 500 और 1,000 का नोट बंद करने के फैसले से इलेक्ट्रानिक भुगतान प्रणाली को प्रोत्साहन मिलेगा। आईटी उद्योगों के संगठन नास्कॉम ने आज कहा कि देश में अभी ई-भुगतान का चलन सीमित है, लेकिन इस फैसले से इसे काफी प्रोत्साहन मिलेगा। 

सिंगापुर से बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता के लिए और उड़ानें

नास्कॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने कहा, ‘यदि ज्यादातर कालाधन बैंक खातों या कर दायरे में आ जाता है तो ऐसे में नकदी में लेनदेन की वजह घटेगी और लोग इलेक्ट्रानिक भुगतान को प्रोत्साहित होंबे। चंद्रशेखर डिजिटल भुगतान पर वित्त मंत्रालय की समिति के सदस्य भी हैं। इस समिति के प्रमुख नीति आयोग के रतन पी वाटल हैं। यहां जारी बयान में नास्कॉम ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रानिक भुगतान की पहुंच काफी सीमित है। यहां 78 प्रतिशत लेनदेन नकदी में होता है।’

आईटी क्षेत्र के दिग्गज एन आर नारायणमूर्ति ने सरकार के इस कदम को ‘मास्टर स्ट्रोक’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे कालेधन तथा भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी और अर्थव्यवस्था को अधिक डिजिटल बनाने में मदद मिलेगी। 

43,000 टन दलहनों की खरीद

मूर्ति ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। किसी भी विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए कालाधन बाधक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल अर्थव्यवस्था के बड़े समर्थक हैं। ऐसे में उन्होंने कल यह घोषणा की जो मास्टर स्ट्रोक है।’ 

मूर्ति ने उम्मीद जताई कि इससे भ्रष्टाचार और कालेधन की समस्या पर काबू पाने में मदद मिलेगी और हम डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर होंगे।           -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.