सरकार की सोना रखने पर किसी प्रतिबंध की योजना नहीं

Samachar Jagat | Saturday, 26 Nov 2016 03:21:30 AM
No plans of restricting domestic gold holding says Govt

नई दिल्ली। सरकार व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने पर प्रतिबंध के किसी प्रस्ताव पर अभी विचार नहीं कर रही है।

वित्त मंत्रालय में शीर्ष पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘घरों में सोना रखने पर किसी तरह के प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव अभी सरकार के समक्ष नहीं है।’

उल्लेखनीय है कि सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद से ही इस तरह के अटकलें हैं कि सरकार व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने पर कुछ प्रतिबंध लगा सकती है।

ऐसी रपटें हैं कि सरकार की नोटबंदी की घोषणा के बाद अनेक लोगों ने अपने कालेधन से भारी मात्रा में सोना खरीद लिया।

नोटबंदी के तहत सरकार ने 8 नवंबर को 1000 रुपए व 500 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.