गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपए की आर्थिक मदद पर राज्यों से सलाह करेगा नीति आयोग

Samachar Jagat | Friday, 20 Jan 2017 04:34:36 AM
NITI to consult States on granting Rs 6K aid to pregnant women

नई दिल्ली। सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपए की आर्थिक मदद देने की प्रस्तावित योजना पर राज्यों से सलाह मशविरा करने का फैसला किया है। आयोग ने इस बारे में सोमवार को राज्यों की बैठक बुलाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की पूर्व संध्या पर देश के नाम अपने संबोधन में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अस्पतालों में प्रसव व शिशु का टीकाकरण कराने वाली गर्भवती को 6000 रुपए की मदद दी जाएगी। मोदी ने कहा था कि इस कदम से जच्चा का बेहतर पोषण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा,‘हम गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपए की मदद देने के औपचारिकताओं को अंतिम रूप देने पर राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श हेतु 23 जनवरी को बैठक बुलाई है।’

उन्होंने कहा कि बैठक के अगले दिन ही इस बारे में रपट प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सौंप दी जाएगी।
प्रस्तावित योजना केंद्र प्रायोजित योजना होगी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.