निफ्टी फिर 9,000 के पार

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Mar 2017 12:29:31 PM
Nifty then crossed 9000

मुंबई। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड विधान सभा चुनावाओं में भारतीय जनता पार्टी की आशातीत सफलता से आज स्थानीय शेयर बाजारों में जबरदस्त उत्साह दिखा और नेशल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में उछल कर 9,123 पहुंच गया जो इसका अब तक का सर्वोच्च स्तर है।

बंबई बाजार का सेंसेक्स भी शुरू में 616 के उछाल पर था। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक आईआईपी का उम्मीद से बेहतर आंकड़ा भी उत्साह बढ़ाने वाला रहा। जनवरी में औद्योगिक वृद्धि वार्षिक आधार पर 2.7 प्रतिशत रही।

शुरआती कारोबार में बैंक, पूंजीगत सामान उद्योग और जमीन जायदाद का कारोबार करने वाली कंपनियों वाले सभी अलग अलग  वर्गों के सुचकांक उपर थे। 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 188.20 अंक यानी 2.10 प्रतिशत सुधर कर 9,122.75 पर पहुंच गया था जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। इससे पहले चार मार्च 2015 को निफ्टी का 9,119.20 का स्तर एक कीर्तिमान था।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 615.70 अंक चानी 2.12 प्रतिशत उछल कर 29,561.93 पर पहुंच गया। इससे पहले यह 4 मार्च 2015 को इस स्तर पर देखा गया था। 

बाजार होली के अवसर पर कल बंद थे। विधान सभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत से निवेशकों को लगता है कि आर्थिक सुधारों की गति तेज होगी जो बाजार के लिए अच्छा होगा। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.