सेंसेक्स उच्चतम स्तर के करीब, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 04:37:28 PM
Nifty new record, close to Sensex highest level

मुंबई। शेयर बाजार में गत दिवस की तेजी के बाद शुक्रवार को कमजोर निवेश धारणा के बावजूद आईटीसी के शेयरों में हुई जबरदस्त लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स 63.14 अंक चढक़र अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर 29,648.99 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.95 अंक की तेजी के साथ 9,160.05 अंक पर बंद हुआ जो इसका नया उच्चतम स्तर है।

दोनों सूचकांकों में लगातार दूसरे दिन मजबूती देखी गई। बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा कमजोर रही। इससे रुपया भी चार दिन की तेजी के बाद लुढक़ गया। दूरसंचार समूह में सबसे ज्यादा 2.72 प्रतिशत की गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा भारती एयरटेल ने सूचकांक पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया।

हालांकि, आईटीसी की 4.85 प्रतिशत की तेजी ने इसे लाल निशान में जाने से बचा लिया। आईटीसी के कारोबार वाले समूह एफएमसीजी में सबसे ज्यादा 2.41 प्रतिशत की तेजी रही। सेंसेक्स 169.89 अंक चढक़र 29,755.74 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 29,824.62 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा।

लेकिन, बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद 29,601.86 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 0.21 प्रतिशत यानी 63.14 अंक चढक़र 29,648.99 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का अब तक का दूसरा सर्वाधिक बंद स्तर है। इसका उच्चतम बंद स्तर 29 जनवरी 2015 को 29,681.77 अंक दर्ज किया गया था।

निफ्टी भी 54.10 अंक की तेजी में 9,207.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 9,218.40 अंक तथा निचला स्तर 9,147.60 अंक रहा। सेंसेक्स की तुलना में ज्यादा कंपनियों का सूचकांक होने के कारण तुलनात्मक रूप से इसकी बढ़त कम रही। यह गत दिवस की तुलना में 0.07 प्रतिशत यानी 6.35 अंक चढक़र 9,160.05 अंक पर बंद हुआ। ये बंद स्तर का इसका नया रिकॉर्ड है।

कमजोर निवेश धारणा के अनुरूप मझौली कंपनियों में बिकवाली तथा छोटी कंपनियों में मामूली तेजी देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत लुढक़कर 13,893.14 अंक पर जबकि स्मॉलकैप 0.04 फीसदी चढक़र 14,0.12.63 अंक पर रहा।बीएसई में कुल 3,020 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,577 गिरावट में तथा 1,241 बढ़त में रहीं। वहीं, 202 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.