तीन दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

Samachar Jagat | Friday, 24 Mar 2017 06:25:00 AM
Neat stock market with a three-day decline

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच यूटिलिटीज, पावर, एनर्जी और तेल एवं गैस समूहों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे।

बीएसई का सेंसेक्स 0.56 प्रतिशत यानी 164.48 अंक चढक़र 29,332.16 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.62 प्रतिशत यानी 55.85 अंक की बढ़त में 9,086.30 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में आज निवेश धारणा मजबूत रही जिससे सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियां और निफ्टी की 51 में से 40 कंपनियां हरे निशान में रहीं। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स ने सर्वाधिक 2.59 प्रतिशत मुनाफा कमाया। गेल और एनटीपीसी में दो प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही जबकि विप्रो और ल्यूपिन के शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा चढ़े। बीएसई में एफएमसीजी को छोडक़र शेष 19 समूहों के सूचकांक बढ़त में रहे। 

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 33.33 अंक की बढ़त में 29,201.01 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 29,198.08 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह पूरे दिन हरे निशान में रहा। अंतिम घंटे में बाजार में लिवाली और तेज होने से यह एक समय 29,373.79 अंक तक पहुंच गया था। कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस के मुकाबले 164.48 अंक ऊपर 29,332.16 अंक पर रहा।

निफ्टी 18.30 अंक मजबूत होकर 9,048.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,048.60 अंक के दिवस के निचले तथा 9,086.30 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 55.85 अंक चढक़र 9,086.30 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 3,003 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,687 हरे निशान में, 1,112 लाल निशान में और 204 स्थिर बंद हुये। बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों के प्रति निवेशकों का विश्वास अधिक दिखा। बीएसई का मिडकैप 0.96 फीसदी चढक़र 13,853.40 अंक पर और स्मॉलकैप 0.91 फीसदी यानी 14,027.94 अंक पर बंद हुआ। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.