एनसीएल की 1,244 करोड़ रपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी

Samachar Jagat | Saturday, 25 Feb 2017 10:21:32 PM
NCL's share repurchase plan approved 1,244 crore

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े कोयला उत्पादक कोल इंडिया लिमिटेड की इकाई नार्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड के निदेशक मंडल ने कंपनी के 1,244 करोड़ रुपये की शेयर वापस खरीद योजना को मंजूरी दे दी। 

कोल इंडिया लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है, ‘‘हमारी पूर्णस्वामित्व वाली इकाई नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएल के निदेशक मंडल ने, एनसीएल के सदस्यों से आनुपातिक आधार पर निविदा पेशकश के जरिये 1,000 रुपये अंकित मूल्य वाले 76,356 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी।’’

शेयर वापसी खरीद का अधिकतम मूल्य 1,244 करोड़ रुपये है। जितने शेयरों की वापस खरीद का प्रस्ताव किया गया है वह उसकी कुल चुकता पूंजी का 4.29 प्रतिशत है। देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया लिमिटेड का 80 प्रतिशत योगदान है। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.