एनसीएईआर ने वृद्धि दर अनुमान घटाकर 6.9 प्रतिशत किया

Samachar Jagat | Sunday, 26 Feb 2017 06:32:37 AM
NCAER projected growth rate of 6.9 per cent

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक व आईएमएफ के बाद देश के आर्थिक शोध संस्थान राष्ट्रीय प्रायोगिक आर्थिक अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) ने नोटबंदी के मद्देनजर मौजूदा वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। 

नोटबंदी की घोषणा के कुछ ही दिन पहले एनसीएईआर ने 2016-17 में वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। एनसीएईआर ने आज एक बयान में कहा है- नोटबंदी को घरेलू अर्थव्यवस्था ने आश्चर्य के रूप में लिया और आर्थिक सुधार को लेकर नयी चिंताएं उभरी जिससे वृद्धि दर के अनुमान में कमी की जा रही है। 

इसके अनुसार, ‘वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं ने इस चिंता को बढाया है।’ उल्लेखनीय है कि सरकार ने 8 नवंबर की रात को नोटबंदी की घोषणा करते हुए 500 व 1000 रपये के मौजूदा नोटों को तत्काल प्रभाव से प्रचलन से बाहर कर दिया था। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुा कोष ने भी जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया था। एनसीएईआर के अनुसार 2017-18 में वृद्धि दर सुधरकर 7.3 प्रतिशत हो जाएगी।

इसके अनुसार 2011-12 के आधारभूत स्थिर मूल्य के आधार पर सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) में 2016-17 में 6.3 प्रतिशत वृद्धि व 2017-18 में सात प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष में वास्तविक कृषि जीवीए 3.7 प्रतिशत, वास्तविक उद्योग जीवीए 5.5 प्रतिशत और वास्तविक सेवा जीवीए 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। एनसीएईआर के अनुसार 2016-17 में थोक मूलय सूचकांक 3.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है लेकिन 2017-18 में यह बढ़ सकता है।  -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.