हरियाणा में सहकारी बैंकों को 880 करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगा नाबार्ड

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 04:22:01 AM
Nabard to provide Rs 880 cr to cooperative banks in Haryana

चंडीगढ़। हरियाणा में किसानों को मदद के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को 880 करोड़ रुपए का रिण सहयोग उपलब्ध कराएगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘यह राशि चालू रबी सत्र के लिए उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त नाबार्ड 1,850 करोड़ रुपए की अतिरिक्त रिण सीमा का भी प्रावधान किया है, जिससे जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को किसी तरह नकदी की कमी नहीं हो और वे किसानों की जरूरतों को पूरा कर सकें।’’

इसमें आगे कहा गया है कि नाबार्ड रिजर्व बैंक के संपर्क में है, जिससे हरियाणा के किसानों को पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध कराई जा सके।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.