31 मार्च तक पूरे कर लें ये काम, नहीं तो भुगतना होगा बड़ा खामियाजा

Samachar Jagat | Wednesday, 15 Mar 2017 09:09:49 AM
mrach 31 closing

नई दिल्ली। सरकार ने 31 मार्च तक सरकारी कामो को पूरा करने के लिए छूट दी है। अगर आपने समय पर ये काम नही किये तो आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ये है वो अहम काम-

(1) पुराने नोट बदलने का अंतिम मौका
8 नवम्बर को नोटबंदी के बाद सरकार ने 31 दिसम्बर 2016 तक का बंद हुए 500 और 1000 के नोट बैंको में बदलने का समय दिया था। पर आप 500 और 1000 के पुराने नोटों को कुछ RBI के ऑफिसों में बदला जा सकता है। इसकी अंतिम तारीख तारीख 31 मार्च है। अगर आपसे चूक हुई तो 31 मार्च के बाद आप पुराने नोट कहीं भी नहीं बदल पाएंगे।

(2) रिटर्न भरने की अंतिम तारीख
अगर आपने 2015-16 वित्त वर्ष का टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो 31 मार्च 2017 तक कर दें। 31 मार्च के बाद आयकर विभाग आपके रिटर्न को फाइल करने से अस्वीकार कर सकता है।

(3) टैक्स रिटर्न पर लग सकती है पेनल्टी 
किसी वजह से अगर आप 2015-16 वित्त वर्ष का टैक्स रिटर्न 31 मार्च से पहले फाइल नहीं कर पाए तो इसके लिए आप पर 5,000 रुपये की पेनल्टी लग सकती है।

(4) NPS  
एनपीएस टियर 1 अकाउंट होल्डर्स के लिए जरूरी है कि वे अपेने अकाउंट हर वित्त वर्ष में 1,000 रुपये डालें। अगर एनपीएस टियर 1 अकाउंट होल्डर्स ऐसा नहीं करते हैं तो उनका 31 मार्च से पहले अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है।

(5) PPAP अकाउंट
पीपीएप अकाउंट में पेनल्टी से बचने के लिए आपका सालाना योगदान कम से कम 500 रुपये होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो आप पर 50 रुपए की दर से पेनल्टी लगेगी। पीपीएप अकाउंट में 500 रुपये डालने की अंतिम तारीख 31 मार्च है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.