हजार के नोट से ज्यादा एक सौ के नकली नोट

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 04:10:56 PM
More than one hundred thousand fake currency notes

नई दिल्ली। पाँच सौ रुपए तथा एक हजार रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगाने से पहले एक हजार रुपये के नोटों से ज्यादा संख्या में एक सौ रुपये के नकली नोट प्रचलन में थे।रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आँकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में केंद्रीय बैंक तथा वाणिज्यिक बैंकों द्वारा कुल 6,32,926 नकली नोटों की पहचान की गयी।

नोट बंद करने से सिर्फ आम आदमी प्रभावित : चिंदबरम

इसमें सौ रुपये के नकली नोटों की संख्या 2,21,447 तथा एक हजार रुपये के नकली नोटों की संख्या 1,43,099 थी। हालाँकि, सबसे ज्यादा संख्या पाँच सौ रुपये के नकली नोटों की थी। वित्त-वर्ष के दौरान कुल 2,61,695 नकली नोटों की पहचान की गयी थी।

ग्वादर बंदरगाह पर पहला चीनी व्यापार दल पहुंचा

अनुपात के हिसाब से प्रचलन में जारी हर 10 लाख नोट में 70 नकली हैं। एक हजार रुपये के हर दस लाख नोट में 226, पाँच सौ रुपये के हर दस लाख नोट में 167 तथा एक सौ रुपये के हर दस लाख नोट में 140 नकली हैं।-एजेंसी

खराब मूड भी करे अच्छा रात में नहा कर सोये, जाने और भी फायदे ? 

बचपन की दोस्ती समय के साथ और मजबूत हो जाती है

जाने! लड़को की पहली पसन्द 'Bad Girls' क्यूँ होती है....



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.