मोबिक्विक ने IRCTC से मिलाया हाथ, तत्काल टिकट बुक कराना हुआ आसान

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 12:13:45 PM
mobikwik shook hands with the IRCTC, was immediately easy to book tickets

मुंबई। ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए अब तत्काल टिकट बुक कराना आसान हो गया है। टिकटों की तत्काल बुकिंग में ई-कैश भुगतान के लिए मोबाइल पेमेंट नेटवर्क मोबिक्विक ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) से गठजोड़ किया है।

डॉलर की तुलना मे रूपया तीन पैसे सुधरा

मोबिक्विक की सह संस्थापक उपासना टाकू ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अनुसार, 'मोबिक्विक ने आईआरसीटीसी ऐप तथा आईआरसीटीसी फूडऑनट्रेक ऐप पर पेमेंट के डिजिटलीकरण के लिए भारतीय रेलवे से गठजोड़ किया था। अब हम टिकटों की तत्काल ऑनलाइन बुकिंग के लिए गठजोड़ कर रहे हैं, जिससे उपयोक्ता लगभग तुरंत ही टिकट बुक कर सकेंगे... यह सेवा सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं की बुकिंग भुगतान में देरी के कारण अस्वीकृत न हो।'

डॉ लाल पैथलैब्स का मुनाफा 8.5 फीसदी बढ़ा

मोबिक्विक का कहना है कि इस गठजोड़ से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग का लोड कम करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यात्रियों के लिए यह सुनिश्चित रहेगा कि उनकी बुकिंग भुगतान में देरी के कारण खारिज नहीं हो। औसतन आधार पर भारतीय रेलवे की 15 प्रतिशत से अधिक दैनिक टिकटें तत्काल बुक की जाती हैं। मोबिक्विक का कहना है कि उसके उपभोक्ता इस सुविधा के तहत तत्काल टिकट के लिए 2 सेकेंड में भुगतान कर सकेंगे।                      -एजेंसी

 

Read More:

आइये जाने कुछ ज़रा हट के 'डिग्रीयां'

अपने दिल को रखना चाहते है हमेशा के लिए जवां तो जरूर ले यह फुड्स

रीढ़ की हड्डी की चोटों के इलाज में मददगार हो सकती है जेब्रा मछली



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.